Posts

दो आत्मा का मिलन

              " बहुत बार कोशिश की लेकिन मर नहीं पाया। जब भी ट्राई किया हर बार पछताया। आखिर समझते क्यों नहीं यमराज जी कि मैं इस दुनिया से तंग हो चुका हूं। हां, मैं मरना चाहता हूं। लेकिन वह कहते हैं अभी समय नहीं आया। कौन समझाए उन्हें कि जरूरी नहीं समय आने पर मरे। अरे समय से पहले दुनिया मर रही है मुझे भी उठा लो, पर वह सुनता ही नहीं है क्या करें कैसे समझाएं?   एक दिन तंग आकर उन्होंने बुलावा भिजवाया। दो शख्स आये थे उनके बड़े-बड़े सींग थे।   उन्होंने आकर के मुझसे कहा की आपको यमराज ने है बुलाया।   मैंने खुश होकर सवाल किया- " मेरा मरने का समय आया क्या? "   " नहीं जिंदा ही बुलाया " उन्होंने जवाब दिया।   मैंने कहा- " यह कैसे हो पायेगा। भला जिंदा कोई कैसे जा सकता है? "   उन्होंने कहा- " चलो हमारे साथ हम बताएंगे "  बस फिर क्या था पहुंच गए यमराज के पास।   यमराज जी बोले-   " बैठो बेटा, बहुत परेशान लगते हो इतनी भी क्या जल्दी मरने की जो बहुत बार कोशिश कर चुके हो? "  फिर क्या था, यमराज ज...